कई बार लोगों को इस कदर छले हो जाते है जिससे वो न तो कुछ खा पाते हैं ना कुछ पी पाते हैं. इसमें कई तरह के उपाय भी करते हैं और कुछ लोग इसे दवाई से भी ठीक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन आप कुछ घर के नुस्खों से भी ठीक कर सकती हैं. अगर मुंह में छले हो रहे हैं तो जामुन के पत्तों को पीसकर, पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले दूर हो जाते है.
आप चाहे तो एक लीटर पानी में हल्दी को डालकर उसे उबाल ले और पानी ठंडा होने पर दिन में दो बार गरारे करें, इससे दो दिन के अंदर मुँह के छाले ठीक हो जायेंगे, ग्लिसरीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की सहायता से छालों पर लगाएं और लार टपकने दें, इससे भी छाले जल्दी ठीक हो जायेंगे. आप शुद्ध घी का भी इस्तेमाल कर सकते है घी को रात में सोने से पहले छालो पर लगाए इससे छाले ठीक हो जायेंगे.
अमरुद की दो-तीन पत्तियों को कत्था के साथ मिलाकर खूब चबाने से भयंकर से भयंकर छाले ठीक हो जाते हैं. आप सुबह उठने के साथ और रात को सोने के समय छाछ का कुल्ला करें ऐसा करने से भी मुँह के छाले गायब हो जाते है. साथ ही कत्थे को गाढ़ा घोलकर छालों पर लगाने से आराम मिलता हैं.
कफ को कम करता है काली मिर्च और मिश्री का उपयोग