आजकल के ज़माने में सभी अपनी सुंदरता का ख्याल रखते हैं. चेहरे में कोई खराबी ना हो इसके लिए कई तरह के उपाय करते हैं चाहे कितने भी जतन करने पड़े. लेकिन कई लोगों कको बाहर के केमिकल वाले प्रोडक्ट पसंद नहीं आते जिसके चलते वो घर के नुस्खे देखते हैं ताकि उनकी स्किन भी सुंदर बनी रहे और कोई साइड इफ़ेक्ट भी ना हो. तो आप भी उनमे से हैं तो आपके लिए भी है ये टिप्स जिन्हें हम बताने जा रहे हैं. आप सोडा पानी या सोडा क्लब का प्रयोग कर सकती हैं. इसके लिए ज्यादातर महिलाएं कॉटन पैड के साथ पानी का प्रयोग कर अपनी त्वचा को साफ करती हैं.
तो पहले आपको बता दें, अगर आप घर में ही सोडा पानी का प्रयोग करना चाहती है तो आप इन टिप्स को अपना सकती हैं. कार्बोनेटेड पानी बनाने के लिए सबसे पहला कदम स्पार्कलिंग पानी या पाउडर का प्रयोग करना हैं. उसी के बाद आप ये टिप्स अपनाएं.
* एक साफ कांच का कटोरा ले और उसमें मिनरल पानी या फिर सामान्य पानी को 1:1 में लेकर उसमें कार्बोनेटेड पानी को मिलाएं.
* अब 10 से 15 सेकंड के लिए कटोरे में अपने चेहरे को डाल कर कुछ देर भिगने दें. वैसे अगर आप इससे ज्यादा समय के लिए भी अपने चेहरे को इसके अंदर रख सकती है तो भी ये आपकी त्वचा के लिए अच्छा ही होगा.
* इसे अपने चेहरे पर ना लगाएं. इसके लिए आपको बस ये ही देखना है कि आपकी त्वचा कितनी देर तक कार्बोनेटेड पानी को सहन कर सकती हैं. उसी के अनुसार इसका प्रयोग करें.
* इसके बाद अपने चेहरे को तौलिए से अच्छी तरह से साफ कर लें.
लिप्स को सुंदर बनाना है तो हमेशा चुनें बेस्ट लिप बाम, जानिए कौनसे हैं बेस्ट