गर्मी में कई बार ऐसा होता है कि धुप में जाने से स्किन का कलर डार्क होजाता है और ऐसे पूरा शरीर ही अलग नज़र आने लगता है. हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा खूबसूरत और निखरी हुई हो लेकिन त्वचा का ख्याल ना रखने पर उसकी रंगत असमान हो जाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. त्वचा पर मुंहासे, पिग्मेंटेशन, पिंपल्स के दाग, टैनिंग और सनबर्न के कारण त्वचा की रंगत असमान हो जाती है. लेकिन इसे फिर से सामान बनाया जा सकता है. असमान त्वचा की रंगत को समान करने और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1.बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएट करने के गुण होते हैं इसलिए त्वचा की रंगत निखारने के लिए, दांतों को साफ करने के लिए और त्वचा की टैनिंग को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस्तेमाल करने की विधि-
बेकिंग सोडा के एक चम्मच को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें.
कुछ देर लगाकर रखने के बाद त्वचा पर स्क्रब कर लें और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
2.एलोवेरा- त्वचा को खूबसूरत बनाने, रंगत समान बनाने और सभी तरह की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एलोवेरा एक आसान घरेलू उपाय है.
इस्तेमाल करने की विधि-
एलोवेरा जेल त्वचा पर सीधे लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें.
30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
3.संतरा- संतरे में विटामिन सी होता है जो कि त्वचा के लिए लाभकारी होता है और त्वचा की रंगत को समान बनाता है.
इस्तेमाल करने की विधि-
चार चम्मच संतरे के रस में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें और चेहरे पर रातभर लगाकर रखें.
सुबह उठने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
पैरों में पड़े छालों को करें घरेलु तरीकों से दूर