चेहरे पर मास्सा बहुत ही गंदा लगता है. कई लोगों को ये पसंद नही आता. लेकिन इसका कोई इलाज भी नहीं होता जिससे इसका निवारण किया जाए. लेकिन अगर आप भी इससे परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं घर के नुस्खे जिससे आप इसे दूर कर सकती हैं वो भी बिना किसी दर्द के. मस्सों का मुख्य कारण इंफैक्शन है कुछ घरेलू उपचार करके इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है.
* प्याज को काट कर मस्से पर रगड़ने से काफी फायदा होता है. दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से यह जड़ से खत्म हो जाते हैं.
* चूना और घी को समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह फैंट लें और इस पेस्ट को दिन में 3-4 बार लगाने से मस्से दूर हो जाते हैं और दोबारा नहीं होते.
* विटामिन ए, सी और ई युक्त आहार लेने से मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा इनको दूर करने के लिए पोटाशियम भी बहुत फायदेमंद है.
* हरे और खट्टे सेबों के रस को लगाने से भी बहुत फायदा होता है.
* आधा ग्राम फिटकरी और काली मिर्च को पानी में पीसकर मस्सों पर लगाने से इनसे हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है.
* कच्चे आलू के एक स्लाइस को रोजाना दस मिनट के लिए मस्से पर लगा कर रखने से इससे राहत मिलती है.
बच्चे को हो जाये एसिडिटी तो घर में करें ये इलाज