Eyebrow को करना है घना तो जान लें ये टिप्स

Eyebrow को करना है घना तो जान लें ये टिप्स
Share:

चेहरे की सुंदरता आईब्रो से भी होती है. आँखों के साथ साथ आईब्रो का अहम रोल होता है. लेकिन कई लोगों ककी आईब्रो घनी नहीं होती जिसके कारण वो थोड़े परेशान रहते हैं, क्योंकि उनकी आईब्रो का शेप अच्छे से नहीं बनता. अगर आईब्रो अच्छी और घनी नहीं होती है तो खूबसूरती दब जाती है. अगर आप घनी आईब्रो चाहते है तो इन टिप्स को अपना कर आईब्रो को घना बना सकते हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं. जानते हैं वो तरीके.  

* नियमित रूप से प्याज का रस निकालकर आईब्रो पर लगाइए.  सल्फर आईब्रो की ग्रोथ को बढ़ाता है. 

* दूध के प्रयोग से भी आईब्रो की ग्रोथ होती है. इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले रुई को दूध में डुबाए और अपने आईब्रो पर लगाएं.  

* एलोवेरा मे न्यूट्रिशन होता है जिसकी वजह से डैमेजिंग को ठीक करता है. एलोवेरा जूस को रोजाना आईब्रो पर लगाए इससे ग्रोथ बढ़ेगी. ये बहुत फायदेमंद उपाए है ऐसा कुछ दिनों तक करने पर आपको फर्क नजर आने लगेगा. 

* वैसलीन लगाने से आईब्रो सुंदर दिखती है, इसके लिए दिन मे 2-3 बार आइब्रो पर वैसलिन लगाना चाहिए. 

* आईब्रो के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है, इससे आईब्रो की ग्रोथ होती है साथ ही सुंदर भी होती है. अंडा को अच्छी तरह फेंट लें और आईब्रो पर लगा लें. 

* रात को सोने से पहले नारियल तेल आईब्रो पर लगाएं. ऐसा रोजाना करने से आइब्रो घनी होती है साथ ही अच्छी शेप भी हो जाएगी.

बिना पार्लर जाए चेहरे से हटाएं अनचाहे बाल

एक्स्ट्रा ग्लोइंग फेस पाने के लिए ट्राय करें व्हिस्की फेशियल

फंकी लुक चाहते हैं ट्राय करें लेग चैन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -