तीन ऐसी स्कूटर्स Honda, Hero और TVS के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें पावरफुल परफॉर्मेंस मिलता है. इन स्कूटर्स में Honda Activa 125, Hero Destini 125 और TVS Ntorq 125 शामिल हैं. ये तीनों ही स्कूटर्स बजट रेंज में आते हैं. इनका स्टाइलिश आपको पसंद आएगा. इन स्कूटर्स को बच्चों से लेकर बड़े तक आसानी से चला सकते हैं. तो जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के मामले मे कितन है अलग
अपनायें ये तरीके, बाइक देगी शानदार माइलेज
कंपनी ने पावर के लिए Honda Activa 125 में 124.9सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया है. इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन V-Matic ट्रांसमिशन से लैस है.Honda Activa 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर ड्रम/190 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक दिया है. इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,347 रुपये Honda Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की है.
क्या है CBS ब्रेकिंग सिस्टम, जानिए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पावर के लिए Hero Destini 125 में 124.6सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.70 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Hero Destini 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है. वहीं, इसके रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमच 55,080 रुपये Hero Destini 125 के ड्रम ब्रेक LX वेरिएंट की है.
नई Scrambler 1200 जल्द होगी लॉन्च, ये है डेट
इसके अलावा TVS Ntorq 125 ने पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की है.
TVS Radeon है दमदार, मात्र 8999 रु देकर लाएं घर
Bajaj Avenger Street 160 से Street 220 कितनी है अलग, जानिए तुलना