सरकार नए नियमो के साथ ऑटो मार्किट में ला रही है वही भारत में अप्रैल 2020 से केवल BS-6 मानक इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए जापानी ऑटोमेकर होंडा (Honda) ने पिछले दिनों टू-व्हीलर Honda Activa 125 FI को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में होंडा Activa स्कूटर की जबरदस्त डिमांड है। ऐसे में कंपनी नए इंजन मानक के साथ Activa 6G लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटी की डिजाइन के साथ-साथ मकैनिकल अपग्रेडेशन भी किया गया है। नई स्कूटी में क्या कुछ नया है, इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।इसके साथ ही Activa 6G के इंजन को बीएस-6 मानक के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। यह स्कूटी 110सीसी की होगी जो 7.96 का पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटी में आइडल स्टॉप सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी इस्तेमाल की गई है। आइडल स्टॉप फीचर की वजह से स्कूटर के रुकते ही इंजन बंद हो जाता है। इस फीचर के कारण फ्यूल इकॉनमी बढ़ जाती है।
वही इसके फीचर्स की अगर बात की जाए तो नई Honda Activa 125 की तरह Honda Activa 6G में ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
होंडा 6जी में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह न्यूज डिजिटल यूनिट हो सकती है। डिजिटल मीटर यूनिट फ्यूल स्टोर को लेकर बेहतर जानकारी देगी और इसमें ट्रिप मीटर भी लगा होगा। इस स्कूटी में नया लाइटिंग सिस्टम लगा होगा। नई डिजाइन के साथ LED डेडलैम्प और डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्कूटी में 12 इंच का अलॉय व्हील विद ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है।
दिवाली के लिए फोक्सवैगन दे रहा इन गाड़ियों पर फेस्टिव ऑफर्स, जाने