आगामी एक जुलाई से जहाँ भारत में GST लागू हो रहा है वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई शानदार ऑफर की बारिश हुई है. दरअसल इसको प्री-GST इफ़ेक्ट की तरह देखा जा रहा है क्योकि GST लागू होने के बाद कीमतों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे स्वाभाविक है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी आ जाये.
इस वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग सभी कंपनियां बेहतरीन ऑफर्स देखकर लोगो को लुभाने की कोशिश कर रही है ताकि GST लागू होने बाद अगर कोई समस्या आये तो उसकी भरपाई हो सके. इसी ऑफर की श्रेणी में अब होंडा भी शामिल हो गया है जिसमे वह अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा और बाइक यूनिकॉर्न पर छूट दे रहा है.
बताया जा रहा है कि GST लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में कीमतों में 1 प्रतिशत की वृद्धि होगी. लेकिन फिलहाल होंडा के इन दो मॉडलों पर छूट दी जा रही है अगर आप भी होंडा की एक्टिवा और यूनिकॉर्न को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए सही समय है क्योकि क्या पता GST लागू होने के बाद कीमतें कितनी बढ़ जाए.
होंडा ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर 'होंडा क्लिक'
होंडा लॉन्च कर रही है अपनी अब तक की सबसे सस्ती टू-व्हीलर
भारत की टॉप 10 स्कूटी में अब ये स्कूटी भी हुई शामिल