दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर बीएस-4 मानक पर आधारित एक्टिवा आई को लांच कर दिया है। कंपनी ने एक्टिवा को थोड़ी छोटी, स्लिम और हल्की है। जिससे इसे छोटे कद व हल्के वजन वाली महिलाएं इस स्कूटर को आसानी से हैंडल कर सकती हैं। इसकी कीमत होंडा ने 47 हजार 913 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। आइए जाने इस स्कूटर की खासियत,
खासियत-
1.इंजन के अलावा इस स्कूटर में सबसे बड़ा बदलाव इसमें दी गई ड्यूल पेंट स्कीम से दिखती है।
2.इसका इंजन अब बीएस4 मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है।
3.इसके मिरर भी इसके बॉडी के हिसाब से बनाए गए हैं।
4.एक और जरूरी फीचर ऑटो हेडलैंप्सब ऑन इसमें लगाया गया है।
5.इसमें और कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है।
6.एक्टिवा आई में 109 सीसी का एक्टिवा वाला सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है
7.इसमें होंडा की एचईटी यानी कि होंडा ईको टेक्नोलॉजी तकनीकि लगी है।
8.यह इंजन 8 एचपी की शक्ति और 8.9 एनएम का टॉर्क देता है।
9.इसका कुल वजन 103 किलोग्राम है जिसे हैंडल करना अब ज्यादा आसान होगा।
10.स्टोरेज की बात करें तो एक्टिवा आई में 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज है साथ ही इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी लगा है।
11.इसमें 10 इंच के रिम वाले टायर लगे हैं साथ ही होंडा का कांबी ब्रेक सिस्टम इसकी ब्रेकिंग को सशक्त बनाता है।
12.दोनों पहियों पर 130 एमएम का ड्रम ब्रेक लगा है।
13.2017 एक्टिवा आई पांच ड्यूल टोन कलर दिए गए हैं जिसमें ऑर्चिड पर्पल मेटालिक, लश मजेंटा मेटालिक, नियो ओरेंज मेटालिक, ब्लैक एंड इंपीरियल रेड मेटालिक रंगों का विकल्प है।
हमारी राय-
होंडा की नई एक्टिवा आई के फीचर के बारे में हमने आपको जानकारी दे दी हैं। इन फीचर के को देखते हुए हम कह सकते है कि होंडा का ये स्कूटर बेहतरीन कीमत के साथ एक अच्छा स्कूटर हैं। इसके अलावा ये स्कूटर ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगीं।
डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन जल्द बाजार में देगा दस्तक,जाने फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर जल्द करेगी 1600 करोड़ रुपए का निवेश, जाने कारण?
कार की लागत कम करने के साथ सेफ्टी फीचर पर फोकस कर रही फोर्ड
देखिए बिना गियर की सबसे सस्ती कारें, कीमत सिर्फ 3.8 लाख रुपए से शुरू