भारत में Honda CB Shine हुई पेश, ये होगी कीमत

भारत में Honda CB Shine हुई पेश, ये होगी कीमत
Share:

भारत में Honda CB Shine Limited Edition लॉन्च हो गई है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,083 रुपये Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने रखी है. कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक में 5 नए प्रीमियम स्टाइल एडिशन को शामिल किया है. भारतीय बाजार में Honda CB Shine का लिमिटेड एडिशन दो नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें Black के साथ Imperial Red Metallic और Black के साथ Spear Silver Metallic शामिल है. अगर इसमें दिए गए नए फीचर्स की बात करें, तो Honda CB Shine के लिमिटेड एडिशन में नया वाइजर ग्राफिक्स डिजाइन दिया गया है. नए ग्राफिक्स इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर काउल पर उपलब्ध कराए गए है.

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए ये बाइक उतरेगी मैदान में

कोई भी टेकनिकल और मैकेनिकल बदलाव Honda CB Shine Limited Edition में नहीं किया गया है. Honda CB Shine में पावर के लिए 125 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.16 bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. Honda CB Shine ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों में ही उपलब्ध है. इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) इसके साथ ही दिया गया है.

अब बाइक-स्कूटर पर रहेगी सरकार की कड़ी नजर

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट में Honda CB Shine सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. CB Shine की हर साल लगभग 9 लाख बाइक्स बिकती हैं. वित्तवर्ष 2018-19 में Honda CB Shine भारत की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर थी. इस दौरान इसकी 9 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं, वित्तवर्ष 2017-18 में CB Shine की 9.8 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी.वही, इससे पहले Honda Activa 5G Limited Edition भारत में 10 नए प्रीमियम स्टाइल के साथ लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसे दो नए ड्यूल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इनमें Pearl Precious White के साथ Matte Selene Silver और Strontium Silver Metallic के साथ Pearl Igneous Black शामिल है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,032 रुपये कंपनी ने तय की है.

भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये आकर्षक स्कूटर्स

हीरो स्प्लेंडर की सेल में आई गिरावट, ये है रिपोर्ट

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन पर मिलेंगे इतने कलर ऑप्शन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -