अपनी 2019 Honda CB150R Streetster को Honda ने हाल ही में थाईलैंड में पेश किया है. भारतीय करेंसी के मुताबिक थाईलैंड के बाजार में इसकी कीमत 2.16 लाख रुपये गै. यह CB150R के मुकाबले और भी ज्यादा स्टाइलिश है. इसमें नए पेंट स्कीम के साथ नया ग्राफिक्स दिया गया है।. हालांकि, यह बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इसकी अभी कोई भी जानकारी नहीं है. अगर ये भारत में लॉन्च होती है, इस बाइक को अन्य बाइक के मुकाबले KTM 125 Duke से कड़ी टक्कर मिलने वाली आइये जानते है इस टक्कर की सबसे महत्वपूर्ण वजह
Suzuki ने लॉन्च की दो दमदार बाइक, ये है खासियत
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 से 20 bhp का मैक्सिमम पावर Honda CB150R Streetster का इंजन जेनरेट करेगा. KTM 125 Duke का इंजन 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Honda CB150R Streetster में पावर के लिए 149 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्ट इंजन दिया गया है. 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन KTM 125 Duke में दिया गया है.
Suzuki Vs Kawasaki में से किसकी बाइक है दमदार, जानिए स्पेसिफिकेशन
थाईलैंड में Honda CB150R Streetster की कीमत 99,800 baht यानि 2.16 लाख इंडियन रुपये है. अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है, तो इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख रुपये होगी. 125 Duke ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये थी. हाल ही इसकी कीमत को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कंपनी ने कर दिया है.इन दोनो बाइको की कीमत मे कुछ अधिक अन्तर नही है. लेकिन लुक मे बहुत अंतर है.
Honda Vs Yamaha में से किसकी बाइक है बेस्ट, पढ़े जानकारी
Triumph की Rocket III का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए खासियत
Aprilia ने पेश की सबसे मंहगी बाइक, कीमत सुन के उड़ जायेंगे होश