जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा फरवरी माह में भारतीय बाजार में अपनी खास नियो रेट्रो सेग्मेंट की बाइक Honda CB300R को लांच करेगी. कंपनी इस बाइक को 8 फरवरी को पेश कर सकती है. ख़ास बता यह है कि कंपनी की इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसे आप महज 5 हजार रु की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस गाड़ी को कंपनी ने 'नियो स्पोर्ट कैफे' थीम पर तैयार किया है. खास बात यह है कि यह गाड़ी अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स से लैस है और इसका डिजाइन आपको रेट्रो लुक का आभास कराएगा.फिलहाल कंपनी का पूरा ध्यान इस बाइक को लांच करने पर टिका है. फ़िलहाल कीमत के जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को 2.5 लाख रुपए तक के रेंज में पेश कर सकती है.
इस गाड़े में आपको 286 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन मिलेगा. जो कि 31.4 बीएचपी की पॉवर और 27.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है. साथ ही बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. लांग ड्राइव पर आपको बेहतरीन राइडिंग का अनुभव यह प्रदान करेगी. दीजन की बात के जाए तो इसमें यूएसडी फॉर्क, शॉर्प बॉडी क्रीचेज, एक्सपोस्ड चेचिस को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं बाइक की हेडलाइट आपको सबसे पहले आकर्षित करेगी. कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन काफी हद तक होंडा सीबी1000 आर से मेल खाता है.
Yamaha ने लॉन्च किया FZ25 और Fazer 25 का शानदार ABS वर्जन
बजाज की इस धाकड़ बाइक की बुकिंग शुरू, अगले माह देगी दस्तक
Ducati ने किया बेहद चौंकाने वाला खुलासा, लाएगी अब इलेक्ट्रिक बाइक