प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने इंडोनेशिया में CBR 150R बाइक के नए मॉडल को पेश कर दिया है. इस बाइक में कंपनी ने नए ग्राफिक्स डिजाइन के साथ नई कलर स्कीम को शामिल किया है. बता दें कि जल्द ही बाइक भारत में भी लॉन्च की जाएगी. लेकिन इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसके इंजन में भी बदलाव करते हुए इसे पहले से काफी बेहतर बनाया है. अभी इस बाइक की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
2019 CBR 150R में कंपनी ने 149 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्स इंजन दिया है. बताया जा रहा है कि यह इंजन 17.1 एचपी की पावर के साथ 14.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बताया जा रहा है कि नई CBR 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आ रही है.इसमें अब नई एलईडी ड्यूल हैडलैंप पहले से और अधिक शार्प की गई है.
ख़बरें मिली है कि एलईडी इंडीकेटर भी नई सीबीआर में देखन को मिलेंगे. इसके साथ ही 2019 CBR 150R में मस्क्यूलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है.वहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ CBR 150R को कलर्ड बैक लाइट पेश किया गया है. खबरें है कि इसमें विंड स्क्रीन को भी थोड़ा लंबा किया गया है ताकि बेहतर सुरक्षा हो सके.
यह भी पढ़ें...
होंडा एक्टिवा ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड, इस मामले में 2 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
ई नॉर्टन कमांडो बाइक इस दिन भारत में होगी पेश, जानिए इसकी खासियत
3.37 लाख रु की इस धाँसू बाइक ने हिंदुस्तान में रखें अपने कदम
3131 रु दीजिए और इस दिवाली घर ले आए Honda Activa 5G
ग्रेजिया 125 बनाम एक्टिवा 125 : किसमें हैं दम, जो खरीदने पर कर दें आपको मजबूर ?