जापानी की ऑटोमोबाइल कम्पनी होंडा जल्द ही भारत के बाज़ारों में अपनी पांचवीं पीढ़ी की सीआर-वी को जल्द ही लॉन्च करने के लिए तैयार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल तक भारतीय सड़कों पर ये कार दौड़ती हुई नज़र आएगी इंडिया स्पेसिफिक के लिए सीआर-वी एशियन स्पेसिफिक के मॉडल के समान होगा
आपको बता दें कि नई एसयूवी में मौजूद 2 .4 लीटर के पेट्रोल इंजन से 190 बीएचपी के लिए बिजली मिल सकती है और इसमें एक ऑटो गियरबॉक्स हो सकता है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि भारत स्पेक्ट सीआर-वी स्पेक्ट सीआर वी डीजल संस्करण में भी आएगा.डीजल ट्रिम एक 1 .6 लीटर आई-डीटीईसी मोटर से 158 bhp और 350 Nm टॉर्क का उत्पादन करेगा.
इंजन को ZF 9 स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स में जोड़ा जायेगा. डीजल इंजन को भारत में असेम्बल किया जायेगा जो होंडा को कीमतों में कटौती करने मदद करेगा. दोनों इंजनों को सामने वाले पहिया ड्राइव और वैकल्पिक आल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाने की संभावना है. डिज़ाइन की बात करें तो नई सीआर-वी वैश्विक डिज़ाइन मॉडल के रूप में समान डिज़ाइन संकेत देता है.
UM लोहिया ने अपनी दो बाइक की कीमत 5,700 रूपये तक घटाई
सिर्फ 9 हजार रूपये तक की EMI में ख़रीदे ये 5 SUV
13 जुलाई को पहली बार सामने आएगी जैगुआर की ई-पेस SUV