होंडा कार एंड स्कूटर कंपनी ने अपनी स्कूटर एक्टिवा-125 को अपडेट कर इसकी रिलांच की है। स्कूटर की टेकनोलॉजी में थोड़ा बदलाव किया गया है पर इंजन पुरानी है। इसमे आपको ऑटोमैटिक हैडलैंप ऑन देखने को मिलेगा। अंधेरा होते ही यह फंक्शन अपने आप एक्टिव हो जाता है। 2017 होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 56,954 (एक्सशोरूम, दिल्ली) से शुरू है।
इसके डिजाइन और लुक की बात करें तो एक्टिव-125 में LED लैंप आपको देखन को मिलेगा। मोबाइल चार्जिंग करने की सुविधा भी दी गई है। इसके दोनों साइड टर्न इंडिकेटर्स और नीचे की तरह डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह स्कूटर कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है जैसे- र्व्हाईट, मिडनाइट ब्लू मैटेलिक, ब्लैक और रेबेल रेड मैटेलिक कलर भी हैं।
टर्न इंडिकेटर्स के बीच क्रेम प्लेट और मैन हैडलैंप के ठीक ऊपर ब्लैक काऊल सहित सभी डिजाइन, लुक व प्लेटफार्म सभी कुछ रेग्युलर मॉडल जैसा है। फिलहाल होंडा एक्टिवा-125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई है।, एक्टिवा स्टैण्डर्ड इसकी कीमत 56,954 रूपए, अलॉय-ड्रम ब्रेक, कीमत 58,900 रूपए और अलॉय-डिस्क ब्रेक जो 61,362 रूपए एक्स शो रुम में उपलब्ध हैं।
टोयोटा प्रीयस ने भारत में पेश की अपनी नई हाइब्रिड, एक झलक में बना लेगी दिवाना
क्या आप नई गाड़ी खरीद रहे हैं, तो जरुर पढ़े ये टिप्स