वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी WR-V का ग्लोबल लॉन्च भारत में कर दिया है। यह S और VX दो वेरिएन्ट्स में ही उपलब्ध होगी। WR-V के पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.75 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके डीजल वर्जन की कीमत 8.79 लाख रुपये से शुरू होती है। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शो रूम हैं। कंपनी एक के बाद एक नई कारें भारतीय बाजार में उतार रही है। ऐसे में WR-V का लॉन्च काफी मुख्य माना जा रहा है।
इंजन की बात करें तो WR-V, 1.2L पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन के साथ आती है पेट्रोल मॉडल जहां 17.5 kmpl की माइलेज देता है तो वही डीजल मॉडल 25.5 kmpl की माइलेज देता है। यह कॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी। होंडा ने WR-V को अपनी प्रीमियम हैचबैक जैज के प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया है।
इसके लुक की बात करे तो लुक्स को थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें कई बदलाव भी किये हैं। आइये जानते हैं कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नई WR-V में क्या नया और ख़ास है। नई WR-V का सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, एक्टिव आई 20, और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।नई WR-V यूथ को टारगेट करती है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह दी गयी है। स्पेस से मामले में यह पसंद आई। वही इसमें फीचर्स की लम्बी लिस्ट है। WR-V की कीमत थोड़ी ज्यादा है।
आज से T1 प्राइमा चैंपियनशिप शुरु, 12 इंटरनेशनल खिलाड़ी लेंगे हिस्सा