भारत में Honda Grazia 125 BS6 के लॉन्च के बाद से ही जापानी ब्रांड ने अपने नए प्रोडक्ट का टीजर वीडियो जारी कर दिया है.इस टाइम कंपनी ने मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है और यह Livo BS6 नजर आ रही है.कंपनी इस मोटरसाइकिल को इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.यह Honda CD110 Dream के बाद कंपनी की दूसरी 110 cc BS6 मानकों से लैस मोटरसाइकिल होगी.CD 110 Dream की शुरुआती कीमत 62,729 रुपये से शुरू होती है, जबकि Livo BS6 की कीमत करीब 67,000 रुपये से 70,000 रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है.इस कीमत के साथ यह बाइक ज्यादा किफायती, ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी.आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
भारतीय बाजार में Honda Grazia 125 BS6 हुआ पेश, ये है कीमत
टीजर वीडियो की बात करें तो इस अपकमिंग मोटरसाइकिल में एक नया बॉडीवर्क डिजाइन दिया जा सकता है.इसके साथ ही इसमें एक नया इंजन किल स्विच और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा जो कि एक सेमी-डिजिटल यूनिट के साथ आएगा.हेडलैंप भी हेलोजन यूनिट के साथ आएगा और टेल लाइट और इंडीकेटर्स में बल्ब टाइप दिया जाएगा।
Honda Grazia BS6 से Suzuki Access 125 कितनी है अलग, जानें तुलना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Honda अपनी इस नई बाइक में समान 109.51 cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर इस्तेमाल कर सकती है जो CD 110 Dream में दिया गया है.हालांकि, Honda की यह बाइक अलग ही इंजन ट्यून के साथ आएगी.CD110 Dream में कंपनी 7500rpm पर 8.79 PS की पावर और 5500rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.Livo में यह पावर आंकड़े थोड़ा ज्यादा हो सकते हैं.वही, कंपनी मोटरसाइकिल के आधारभूत में शायद ही किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी.बाइक के दोनों तरफ में एक 130 mm ड्रम ब्रेक के साथ फ्रंट में एक 240 mm डिस्क दी जा सकती है.सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो बाइक में एक टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर्स दिए जा सकते हैं.जब यह बाइक लॉन्च हुई थी, तब Honda Livo BS6 का मुकाबल Hero Passion Pro 110, Bajaj Platina 110 H-Gear और TVS Radeon से होगा।
Jawa की इन बाइकों के स्पेसिफिकेशन आए सामने, जानें पूरी डिटेल्स
बाइक-स्कूटर की सर्विस को लेकर बड़ा ऑफर, घर बैठे मिलेगी यह सुविधा