लांच होने से पहले हौंडा ने अपनी इस नई कार का टीज़र लांच किया ये टीज़र फोटोज कंपनी ने लांच किया है फेस्टिव सीजन के बीच ये लांच ने ग्राहकों के मन में इस कार के लिए उत्साह बढ़ा दिया है होंडा (Honda) ने चौथी जनरेशन जैज (Jazz) की टीजर इमेज जारी कर दी है। इस टीजर इमेज से कार के लुक्स को लेकर काफी कुछ समझा जा सकता है। इसका राउंडेड डिज़ाइन काफी हद तक 2009 में लॉन्च हुई सेंकड जनरेशन जैज की याद दिलाता है। थर्ड जनरेशन जैज के मुकाबले इसकी स्टाइलिंग थोड़ी शार्प हो गई है। इस इमेज में बड़े और राउंड शेप वाले हैडलैंप, टेलगेट तक जाते हुए हॉरिज़ोंटल हैडलैंप और नया बंपर नजर आ रहा है। कार के ग्लास भी पहले की तरह बड़े नजर आ रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है की होंडा पहले ही इस बात से पर्दा उठा चुकी है कि वो नई जैज के अंतरराष्ट्रीय वर्जन में हायब्रिड सिस्टम से लैस ड्यूल मोटर देगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके भारतीय वर्जन में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है। हालांकि,कंपनी इन दोनों इंजन को आगामी बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड करेगी। फिलहाल तो इस कार को लेकर केवल इतनी ही जानकारी हाथ लगी है और ज्यादा जानकारी के लिए हमें 23 अक्टूबर तक का इंतज़ार करना होगा, जब इसे टोक्यो मोटर शो 2019 में शोकेस किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि होंडा भारत में नई जैज को 2020 के अंत या 2021 की शुरूआत में लॉन्च कर सकती है।
गाड़ियों के नम्बर प्लेट सम्बंधित फिर आया नया नियम, जाने यहाँ
दिवाली ऑफर्स में इस गाडी पर पाए डेढ़ लाख की छूट
अब भारत में Ola देगा Rent में सेल्फ ड्राइविंग कार की सुविधा, जाने
स्वीडन की कार कंपनी ने भारत में लांच की 402bhp कार, जाने कीमत