इन दिनों हर दोपहिया वाहन कंपनी दिवाली जैसे बड़े त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपनी बिक्री को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, वहीं दीवाले से ठीक पहले शानदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा के लिए एक बड़े खबर सामन आई है. जिसे सुनकर अन्य कंपनियों में खलबली मच गई है. बता दें कि होंडा के नाम एक और बड़ी कामयाबी जुड़ गई है, Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रावइेट लिमिटेड ने 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को बरकरार रखते एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
हार्ले-डेविडसन में सामने आया बड़ा घोटाला, 2.3 लाख से अधिक बाइक्स की रिकॉल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि नया रिकॉर्ड बनाते हुए होंडा की सीबी शाइन मोटरसाइकल ने 70 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे कंपनी काफी खुश नजर आ रही हैं. कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक़, भारत में नंबर 1 बिकने वाला 125 सीसी बाइक ब्रांड- सीबी शाइन एकमात्र 125 सीसी बाइक ब्रांड है जो देश की चार सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकलों में शामिल हो गई है.
रॉयल एनफील्ड का महाधमाका, एक साथ पेश होंगी ये 2 धाँसू बाइक
अपनी शाइन सीरीज की 51 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ होंडा 125 सीसी बाइक सेगमेंट में बाजार में अग्रणी स्थिति पर है और सेगमेंट में 2 फीसदी की गिरावट के बावजूद होंडा ने 10 फीसदी की वृद्धि हासिल कर ली है. इस पर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया है कि होंडा अपने 70 लाख उपभोक्ताओं के प्रति आभारी है जिन्होंने पिछले एक दशक से शाइन में अपना भरोसा बनाए रखा है और इसे 125 सीसी एक्जक्टिव बाइक सेगमेंट में नंबर 1 पर हमें ला खड़ा कर दिया हैं.
कार नहीं ये हाहाकार है, Guangzhou motor show में होगा सबसे बड़ा धमाका
1 साल के भीतर ही honda grazia ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन...
10 माह में चौथी बार बढ़ी इस बाइक की कीमत, फीचर्स से जीत लेती हैं दिल...
11 लाख रु में पेश हुई यह बाइक, जानिए ऐसा क्या है इसमें ख़ास ?
रिक्शा चालक के खाते में 300 करोड़ का हुआ था लेनदेन, सच आया सामने