वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी हैचबैक क्रॉसओवर कार Honda WR-V की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। आइए इस शानदार गाड़ी के वैरिेंएट, फीचर्स और सुविधाओं के बारे में आपको बताते हैं । होंडा 16 मार्च को अपनी हैचबैक क्रॉसओवर कार WR-वी को लॉन्च करने जा रही है।
अगर इस हैचबैक क्रॉसओवर कार के इंजन और डिजाइन की बात की जाए तो यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के साथ आ रही है। इसका पेट्रोल इंजन मानक 1.2 लीटर i-VTEC होगा, जो कि जेज में पहले से ही मौजूद है। इस गाड़ी का इंजन 89bhp प्रोड्यूज करेगा जबकि यह 110एनएम के पीक टॉर्क के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा इसमें 1 सीवीटी भी हो सकती है।
और वही दूसरी ओर इसके डीजल इंजन की बात की जाए तो यह 1.5 लीटर i-DTEC के साथ 99bhp और 200nm की अधिकतम टॉर्क का होगा। इस स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा। WR-V कार के कुछ फीचर Jazz से मिलते जुलते हैं। हालांकि यहजेज से काफी अलग है। यह कार बड़े बौनट लाइन, रफ रेल्स और प्लास्टिक के आवरण के साथ बढ़िया लुक दे रही है। होंडा इंडिया के हैचबैक क्रॉसओवर की यह कार खरीदने के लिहाज से औरों से बेहतर हैं।
यह है महिंद्रा स्कॉर्पियो का शानदार एडवेंचर एडिशन
टाटा की यह कार एक लीटर पेट्रोल से 100 किमी चलती है, जानिए कैसे