दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी लेटेस्ट कार WR-V को ग्लोबल मॉडल बनाने के लिए इसकी मैन्युफैक्चिंग साउथ अमेरिका में भी करना शुरु करेगी। होंडा का कहना है कि कंपनी अपने घरेलू भारतीय बाजार में WR-V की बिक्री पर फोकस कर रही है। WR-V ग्लोबल मॉडल है और यह साउथ अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी ताकि वहां से इसका ब्राजील मार्केट में निर्यात किया जा सके।
होंडा के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट, ज्ञानेश्वर सेन का कहना है कि कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी अपग्रेटेड प्रीमियम सेडान सिटी को पिछले महीने ही लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी अपनी सिविक का भी अपडेटेड वर्जन जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके अलावा होंडा ने अपनी सिटी को भी पिछले महीने ही लॉन्च किया था अब तक कंपनी को इसकी लगभग 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जिसमें 40 फीसदी बुकिंग सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट ZX की है। वहीं, WR-V के लॉन्च होते ही कंपनी को इसकी अभी तक 3,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
हौंडा एविएटर एएचओ के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
पोर्शे ने लांच की पैनामेरा टर्बो, जानिए इसकी कीमत