क्रॉसओवर सेगमेंट में होंडा ने डब्ल्यूआर-वी को हाल ही लांच किया है, इसकी शुरूआती कीमत 7.75 लाख रूपए है। इसे प्रीमियम हैचबैक जैज़ का ही बड़ा या एसयूवी जैसा दिखने वाले अवतार के तौर पर भी देखा जा रहा है, लेकिन डब्ल्यूआर-वी ऐसी है नहीं। आइए जानते इसके फीचर-
फीचर-
1.यह होंडा इंडिया ग्लोबल कार हैं।
2.डब्ल्यूआर-वी का ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम का है।
3. ब्राजीलियन मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन
4.भारत में उपलब्ध डब्ल्यूआर-वी में होंडा जैज़ वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
5.इसे क्रॉसओवर या कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल के साइज़ और वजन के मुताबिक ज्यादा पावरफुल नहीं कहा जा सकता है।
6.ब्राजील में लॉन्च होने वाली डब्ल्यूआर-वी में ज्यादा पावर देने वाला 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन मिलेगा।
7.अगर इस में 1.2 लीटर से ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन आता तो कंपनी को ज्यादा एक्साइज ड्यूटी देनी पड़ती और कार की कीमत को कम रखना मुश्किल हो जाता।
8.डब्ल्यूआर-वी में होंडा की मिड-साइज एसयूवी एचआर-वी वाले सस्पेंशन दिए गए हैं।
9.इस सस्पेंशन सिस्टम की वजह से डब्ल्यूआर-वी की राइड क्वालिटी बेहतर होगी और खराब सड़कों पर ज्यादा स्टेबल बनी रहती है।
10. इस में बीआर-वी वाला 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
मुकाबला-
इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, हुंडई आई20 एक्टिव और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
अशोक लेलैंड की बिक्री में हुई 12 प्रतिशत वृध्दि,
अमेरिकन एसयूवी ने ट्रेलपास का कॉन्सेप्ट किया पेश
जानिए बीएस-4 और बीए-6 के फायदे