दुनियां की जानी मानी दोपहियां वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी चार नई मोटरसाइकिलों को लांच करने की योजना बना रहा हैं। और इन में से एक एडवेंचर बाइक XRE300 है। जानकारी के मुताबित कंपनी इस बाइक को इस साल अक्टूबर माह तक भारत में लॉन्च करेगीं। आइए जाने इस बाइक की खासियत,
इंजन और खासियत-
1.कंपनी ने इसके इंजन पर काफी फोकस किया है।
2.नई होंडा एक्सआरई 300 बाइक में 291.6cc,DOHC, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
3.यह इंजन 7,500RPM पर 25bhp की पावर और 6,000RPM पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
4.इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
5.इसके फ्रंट सस्पेंशन में 245mm टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में 225mm प्रो-लिंक सस्पेंशन लगाए गए हैं।
6.XRE300 होंडा की पहली एडवेंचर बाइक होगी।
7.भारतीय दोपहिया मार्केट में यह बाइक KTM390 एडवेंचर, BMW GS310 और Kawasaki वर्सेस 300 को कड़ी टक्कर देगी।
8.होंडा की यह बाइक ब्राजीलियन ऑटो मार्केट में अच्छा कारोबार कर रही है।
9.भारत में इसके प्रोडक्शन मॉडल को स्पोर्ट्स मैटेलिक ग्रे एडवेंचर पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है।
10.इस स्पोर्ट्स बाइक की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
टीवीएस ने अपनी इस गाड़ी को किया बंद
होंडा ने लॉन्च किया बीएस-4 मानक का नया एक्टिवा आई-
हुंदै समूह की कोई मोटर्स भारत में करने जा रही प्रवेश
बीएमडब्लू का भारत में एम परफॉर्मेंस शुरु-