जैसा की आप जानते है कि सब-500 सीसी एडवेंचर बाइक सेगमेंट बेहद फाय़दे वाली वस्तु है और इसी बात का फायदा उठाते हुए केटीएम ने अपनी एडवेंचर मॉडल, बीएमडब्लू ने अपनी के जी 310 जीएस और कावासाकी ने अपनी वर्सेस 300 की घोषणा की। इस अब होंडा भी दांव खेलते हुए अपनी इस बाइक लांच करेगीं। जानकारी के मुताबिक होंडा जल्द ही भारत में अपनी एक्स आर ई 300 एडवेंचर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना में हैं।
1.एक्स आर ई 300 एडवेंचर को एक 29-सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है।
2.यह 5-स्पीड गियरबॉक्स की सहायता से 25 बीपीपी और 27 एनएम टोक़ का निर्माण करेगा।
3.XRE 300 को होंडा लंबी ड्राइव के अनुकुल बनाने के लिए संस्पेंशन के साथ पेश कर सकता है।
4.इसके अलावा सीट पर सीधा बैठने की स्थिति के तहत आगे और पीछे के लिए ब्रेक का उपयोग कर सकता है।
5.उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत 2.2 लाख तक हो सकती है।
देखिए ये विडियो कि कैसे इस स्टार्टअप ने उड़ने वाली कार बना दी
नई बाइक खरीदने जा रहे है तो पढ़े ये खबर
TVS ने लॉन्च की नई स्टार सिटी प्लस, जाने खासियत
हीरो ग्लैमर एफआई का पढ़े रिव्यू