ज्योतिषशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर आप अपने घर में शहद रखेगे तो आपके लिए शुभ होगा, क्योंकि इसके असर से अशुभ ग्रहों का प्रभाव नहीं पड़ता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही आपको हर काम में सफलता भी मिलती है. शहद को पंच तत्वों में आकाश तत्व का प्रतीक भी माना गया है. इसकी तासीर ठंडी होती है. शहद में कई औषधीय गुण भी होते हैं.
वहीं आयुर्वेद में इसे सबसे अच्छी औषधि माना गया है, क्योंकि इसका सेवन करने से गंभीर से गंभीर बीमारियों से निजात मिल जाता है. शहद को अच्छी तरह किसी जगह में रखें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर भी रखें वह जगह साफ-सुथरी हो साथ ही रोज उसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में करते रहें.
शहद को देवी-देवता को चढाने से आपको सुख-शांति के साथ-साथ धन-समृद्धि दे. साथ ही शिवलिंग में शहद चढ़ाने से भगवान शिव अधिक प्रसन्न होते है. लेकिन शहद को अर्पित करते समय इस बात का जरुर ध्यान रखें कि वह पूर्ण रुप से शुद्ध हो साथ ही आपका मन भी पूरी तरह से शुद्ध हो जिससे कि आपको इसको अर्पित करने का पूर्ण लाभ मिलें.
शहद को उसके इतने सारे गुणों के कारण पूजा में अपना ही एक अलग स्थान है. शहद तरल होकर भी पानी में आसानी से घुलता नहीं है. जिस तरह इसे पानी में डालने से ही आसानी से नहीं घुलता है.