आज ग्लोबली लॉन्च Honor 20 series को किया जा रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए इस स्मार्टफोन को भारत में 11 जून से प्रमुख उपलब्ध करा दिया जाएगा. Honor 20 series में तीन स्मार्टफोन्स Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite लॉन्च किए जाएंगे. Honor 20 और Honor 20 Pro के कुछ फीचर्स पहले से ही लीक हो चुके हैं. Honor 20 series का लॉन्च इवेंट लंदन में आयोजित किया जाएगा. भारतीय समय के अनुसार आप इस इवेंट को शाम के 6:30 बजे से Live Stream कर सकेंगे. सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से Live Stream इस इवेंट को Honor के आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा. कंपनी के लीक हुए कुछ अन्य फीचर
Google Pixel 4 में पंच-होल सेल्फी कैमरे के अलावा ये होंगे अन्य फीचर
Honor 20 और Honor 20 Pro के पिछले दिनों जो फीचर्स लीक हुए हैं उसके मुताबिक, ये दोनों स्मार्टफोन्स क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं. Honor 20 में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. जबकि Honor 20 Pro 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है. Honor 20 Lite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, फोन Kirin 710 SoC प्रोसेसर और 3,400 mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जबकि इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया जा सकता है.
जूनियर रिसर्च फैलो के पद खाली, बेरोजगार करें अप्लाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार Honor 20 में रियर कैमरा क्वॉड कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. इसके मेन कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर दिया जा सकता है Honor 20 Pro में भी क्वॉड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है. इसका भी प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. इसके मेन कैमरे की बात करें तो Sony IMX 586 सेंसर इसमें 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है.
OnePlus : Signature Pop Up को देखने के लिए लोगो ने लगाई कतार
Realme का नया पॉप-अप स्टोर दिल्ली में शुरू, मात्र 2,000 रु में खरीदे फोन