नई दिल्ली. चायना की कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर Honor 7X हैंडसेट इंडियन यूजर्स के लिए अगले महीने दिसंबर तक लॉन्च करेगी. कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी अलग जगह बनाना चाहती है.
Honor के ग्लोबल प्रेसिडेंट ने अपने बयान में कहा कि कहा कंपनी तीन साल में देश का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बनना चाहती हैं. Honor ने कहा कि इसके लिए कंपनी अपने हैंडसेट पर काम कर रही है और भविष्य में इंडिया में लॉन्च किए जाने वाले सभी हैंडसेट आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस होंगे.
बता दें कि ये फोन पिछले महीने अक्टूबर में चीनी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा चुका है. इस फोन को चीन में स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट 32GB, 64GB और 128GB में पेश किया गया है. Honor 7X स्मार्टफोन के 32GB वेरिएंट की कीमत 1299 यूआन यानी 12,800 रुपए 64जीबी की कीमत 1699 यूआन यानी 16,800 रुपए और 1999 यूयान यानी करीब 19,800 रुपए 128जीबी स्टोरेज की कीमत है. सभी मॉडल में 4जीबी रैम दी गई है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन Honor 6X का ही अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है.
किसी ने आपके मोबाइल को छुआ तो ये ऐप खींच लेगा फोटो
Video : अब आपके घर में भी होगी लिफ्ट, जानिए कैसी होगी