honor के 8x स्मार्टफोन का यूजर्स को काफी लम्बे समय स इन्तजार था, हालांकि अब यह इंतजार कंपनी ने खत्म कर दिया हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसे कल भारत में राजधानी दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...
इसके फीचर की बात की जाए तो इस स्मार्टफ़ोन में 1080 x 2340 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी फुलव्यू डिस्पले मौजूद है. आपको बता दें कि ये हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट और एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू से लैस होगा। मेमोरी फीचर्स की बात करें, तो हॉनर 8एक्स दो वेरिएंट- 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
बात करें कैमरा की तो फ़ोन 20 एमपी प्लस 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है. वहीं इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मौजूद है. जबकि इसकी बैटरी की क्षमता की बात की जाए तो 3750 एमएएच क्षमता की बैटरी इसमें दे गई है. रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉइड 8.1 ओरियो सॉफ्टवेयर से लैस होगा. ऑनर 8एक्स की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें...
सिटीबैंक के साथ रंग जमाएगी idea vodafone की जोड़ी, आपके लिए यह होगा खास ?
Honor 8X का रिव्यू : एक नजर में सही-गलत की पहचान ?
यहां मिल रहा है 1 रु में 1 GB डाटा
भारी संकट में पड़ सकते हैं आप, गूगल प्ले-स्टोर पर आया खतरनाक वायरस