दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसकी कीमत काफी कम है और उसके फीचर्स काफी दमदार है. बता दें कि यह फ़ोन हॉनर कंपनी का है और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. इसका नाम हॉनर 8एक्स है. बता दें कि मार्केट में इसके तीन वेरिएंट 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है.
शाओमी ने पहले कभी नहीं किया ऐसा इयरफोन लॉन्च, देखते ही खरीदने के लिए लालायित हो जाएंगे...
14,999 रुपये शुरूआती कीमत म आप इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीद सकेंगे. वहीं Honor 8X के दो और वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज. आपको बता दें कि इनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये तय की है. पावर बैकअप के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी आपको इसमें दी जाएगी.
फिर शाओमी ने मचाया तहलका, पेश किया धाँसू mi 8 pro
कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलेंगे. इसमें ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा है. वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जबकि ड्यूल रियर में प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है.
दिवाली के बाद VIVO ने फोड़ा पटाखा, लॉन्च हुआ शानदार vivo x21s
दमदार, धाँसू और असरदार है lenovo Z5, ऐसे उड़ाएगा आपके होश
अब iphone में जियो यूजर्स कर सकेंगे E-Sim का इस्तेमाल, ऐसे होगी एक्टिवेट
अगर आप भी हैं samsung यूजर्स तो इतना दमदार होगा आपका नया साल, पढ़ें यह खबर