हाल ही में हुवावे के सबब्रैंड ऑनर ने अपने डिवाइस Honor 20i का फैंटम रेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा और आज से इसकी सेल शुरू होगी. Honor 20i को जून में Honor 20 Pro और Honor 20 के साथ लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान दोनों ही साइट्स पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट यूजर्स को मिलेंगे. इस डिवाइस को कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है. आइए जानते है पूरी जानकरी विस्तार से
Twitter ने किया सनसनीखेज खुलासा, मांगी माफी
भारत में Honor 20i को 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की है. लॉन्च ऑफर में फ्लिपकार्ट की ओर से ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.ऐमजॉन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यहां एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल रहा है। साथ ही Honor 20i खरीदने के लिए पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर 6,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
क्या Apple iPhone यूजर्स Facebook, WhatsApp का नही कर पाएंगे इस्तेमाल ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Honor 20i स्मार्टफोन में में 6.21 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ दिया गया है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. डिवाइस ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है. 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किए गए इस फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है. अच्छे गेमिंग एक्पीरियंस के लिए यह फोन जीपीयू टर्बो 2.0 फीचर के साथ आता है. कैमरा की तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.रियर में 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में HDR सपॉर्ट और फेस अनलॉक फीचर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 3,400 mAh की बैटरी दी गई है लेकिन यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के बिना आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/g/b/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, क्वालकॉम ऐप्टएक्स एचडी ऑडियो, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट के अलावा 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी मिलता है.
सैमसंग के इन दमदार स्मार्टफोन का आज होगा ग्लोबल लॉन्च
One plus 7 और OnePlus 7 Pro पर इस सेल में मिलेगा बम्पर डिस्काउंट