आज भारत में Honor 20 सीरीज दस्तक देगी. Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20i को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. Honor 20 सीरीज को पहले ही Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है ऐसे में यह फोन Flipkart एक्सक्लूसिव होंगे. वहीं, Flipkart ने इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स के नाम भी रिवील कर दिए हैं. आपको बता दें कि Honor 20 और Honor 20 Pro को पिछले महीने लंदन में लॉन्च किया गया था. वहीं, चीन में लॉन्च Honor 20i को अप्रैल में किया गया था.
इस दिन Galaxy Note 10 हो सकता है लॉन्च, जानिए अन्य खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20i इनका लॉन्च इवेंट सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. फोन की भारतीय कीमत और उपलब्धता की जानकारी वहीं दी जाएगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं. Honor 20 Pro में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340x1080 है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.7 फीसद है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड पैनल में दिया गया है. यह सेंसर पावर बटन पर ही मौजूद है. इसे फैंटम ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है. साथ ही 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. कंपनी ने इस फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है.
भारत में Infinix Hot 7 Pro हुआ लॉन्च, ये है कीमत
कंपनी ने ग्राहको के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर है. इसका अपर्चर f/1.4 है। दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है. तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. इसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं, चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Honor 20 Pro को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
HONOR पर यूजर का बड़ा भरोसा, जानिए ख़ास फीचर
Nokia का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ 7000 रु सस्ता
बिना नंबर सेव किए इस प्रकार ऐड करें ग्रुप में मेंबर