बीजिंग. भारत के पड़ोसी देश चीन के भारत के साथ रिश्ते कभी बहुत अच्छे नहीं रहे और पिछले कुछ सालों में चीन ने कई बार भारतीय सीमा के अंदर घुस कर उत्पाद मचाने की भी कोशिश की है इसके बाद से इन दोनों देशों के बीच के रिश्ते पहले से ज्यादा ख़राब हो गए है. लेकिन अब इस मामले में चीन की ओर से ही एक पहल की गई जिसने दोनों देशों के बीच के रिश्ते थोड़े बेहतर होने की उम्मीद जताई है.
अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत ऑस्ट्रेलिया पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
दरअसल पिछले कई सालों से भारत को अपने दुश्मन की तरह मानने वाले राष्ट्र चीन ने हाल ही में एक बयान जारी कर भारत के साथ शांति से वार्ता कर के सभी मसलो को शांति से निपटाने की बात कही है. चीन की ओर से जारी किये गए इस बयान में कहा गया है कि भारत संग चीन के रिश्ते बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहे है और चीन अब दोनों देशों के बीच चल रहे सभी विवादों को आपसी वार्ता के जरिये शांति से निपटाना चाहता है.
24 घंटे में तैयार होने वाले मकान से लेकर स्मार्ट ब्रा तक, यह है 2018 के बेस्ट इनोवेशन
आपको बता दें कि 23 और 24 नवंबर को याने कल और परसो भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 21 वें दौर की वार्ता होगी. इस वार्ता को चीन के चेंगडू शहर के नजदीक डुजीनग्यान में आयोजित किया गया है. इस वार्ता में चीन के विदेश मंत्री व स्टेट काउंसलर वांग ई और भारत की ओर से देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल हिस्सा लेंगे.
ख़बरें और भी
जमाल खशोगी हत्याकांड: हत्यारों का समर्थन करने पर दुनिया भर में हो रही ट्रम्प की आलोचना
पुर्तगाल को नहीें पता स्पेन-मोरक्को कर रहे फीफा विश्व कप की संयुक्त मेजबानी
हॉकी वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी कप्तान ने कहा इस बार नहीं होगी कोई गलती, मैच के साथ दिल भी जीेतेंगे