राशि हमारे नाम के पहले अक्षर से तय होती है, जिस तरह हमारा नाम हमारे लिए ख़ास महत्व रखता है ठीक उसी तरह राशि भी हमारे जीवन में ख़ास महत्व रखती है, क्योंकि राशि के अनुसार हम अपने भविष्य में होने वाले कामों का पूर्वनुमान लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आज आपके दिन की दशा कैसी होगी.
मेष : माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कारादि कार्यों में सफलता मिलेगी.
वृष : नौकरी में बड़े अफसरों से मतभेद हो सकते हैं, कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
मिथुन : धन की स्थिति अभी सन्तोषजनक रहेगी, मानसिक परेशनी आ सकती है, फिर भी बातचीत में सन्तुलित रहें.
कर्क : अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रखें, माता पिता से धन की प्राप्ति हो सकती हैं, आत्मविश्वास में कमी आयेगी.
सिंह : कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह रहेगा, खर्चों की अधिकता रहेगी. बातचीत में सावधानी बरते.
कन्या : नौकरी में जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती हैं, धैर्यशीलता में कमी आएगी. विवादों से दूर रहे.
तुला : सन्तान से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ेगा. मन में निराशा रहेगी.
वृश्चिक : भवन के रखरखाव व साज-सज्जा पर खर्च बढ़ सकते हैं, सावधनी बरते. मन में शान्ति रहेगी.
धनु : आत्मविश्वास में कमी रहेगी, धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे.
मकर : नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं, खानपान के प्रति रूचि बड़ी सकती है.
कुम्भ : किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है. किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं.
मीन : कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं, नौकरी में सावधानी बरते. मन अशान्त रहेगा.
ये भी पढ़े
CHANDRA GRAHAN 2018 : चंद्रग्रहण से पहले ऐसे करें गुरु पूजन