ज्योतिष्यशास्त्र में राशि का काफी महत्व बताया गया है. नाम के पहले अक्षर से राशि तय की जाती है और राशि के अनुसार हम हमारे में भविष्य में होने वाले कामों का पहले से ही अनुमान लगा सकते है. तो चलिए जानते है कि आज हमारे दिन दशा कैसी होगी.
मेष : नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे, आय में वृद्धि होगी साथ ही भौतिक सुखों में वृद्धि होगी.
वृष : व्यपार में कठिनाई आ सकती है मित्रों का साथ रहेगा. वाद-विवाद से दूर रहें.
मिथुन : पुराने मित्रों से मुलकात हो सकती है, कार्यक्षेत्र की परिस्थितियों में सुधार होगा. सुस्वादु खान-पान में रूचि बढ़ेगी.
कर्क : कारोबार को गति मिलेगी पर आय में वृद्धि नहीं होगी, मानसिक अशान्ति रहेगी, वाणी में मधुरता लाए.
सिंह : मित्रों एवं परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, खर्चों की अधिकता रहेगी.
कन्या : नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहें हैं, खर्च अधिक रहेंगे, नए वाहन की प्राप्ति हो सकती है. परिवार से दूर जाना हो सकता है.
वृश्चिक : मन में नकारात्मक विचारों का प्रवेश होगा, कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा, परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.
तुला : पारवारिक समस्या आ सकती हैं, आय कम तथा खर्च अधिक की स्थिति रहेगी. स्वाथ्य पर ध्यान दें.
धनु : नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बन रही हैं, परिवार का सहयोग मिलेगा. क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव मन में रहेंगे.
मकर : वाद विवाद से दूर रहें, बातचीत में संयम रहें नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं.
कुम्भ : क्रोध के अतरिक्त से बचें. पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, किसी सज्जन से भेंट हो सकती है.
मीन : वस्त्र उपहार में प्राप्त होंगे, नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. कुटुम्ब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.
ये भी पढ़े
घड़ी के कांटे की तरह चलती है इस पौधे की पत्ती, करता है कमाल
नहीं हो रही संतान तो अपनाएं ये विचित्र उपाय
वो दिशाएं जहाँ ज़ेवर रखने से होंगे दुगने