नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में आज भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार से अधिक (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं। यह नंबर बुधवार की तुलना में 8.7 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 38 व्यक्तियों ने जान भी गंवाई है। फिलहाल भारत में कोरोना के 83 हजार से अधिक मरीज (सक्रीय मामले) उपस्थित हैं।
जिन 5 प्रदेशों में कोरोना के हालात चिंताजनक है, उसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) एवं उत्तर प्रदेश (678) सम्मिलित हैं। कुल नए मामलों में से 74।07 प्रतिशत इन्हीं 5 प्रदेशों से आए हैं। वहीं कुल नए मामलों में केवल केरल की भागेदारी 31.73 प्रतिशत है। कोविड के कारण बीते 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई है। देश में अबतक कोरोना के कारण 5 लाख से अधिक (5,24,941) मौतें हो चुकी हैं।
वही देश में कोरोना से ठीक होने वाली दर 98.6 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोरोना को पराजित किया है। फिलहाल देश में कोरोना के 83,990 सक्रीय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 2,303 सक्रीय मामले बढ़ गए हैं। कोरोना वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से अधिक (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए। देश में अबतक कोरोना के 196 करोड़ से अधिक (1,96,62,11,973) कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। कल देश में कोरोना के 3 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए।
अपने परिवार को बाढ़ में फंसा छोड़कर बचाई 100 लोगों की जान.., ऐसे होते हैं सेना के 'राष्ट्रवीर'
बाइडेन प्रशासन ने इस भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक को दिया बड़ा पद
उच्च मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा : शक्तिकांत दास