गोंडा। सब शादी की तैयारी में लगे हुए थे. घर में खुशियों का माहौल था. दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. तभी अचानक शादी में होने वाली रस्म के दौरान दूल्हा घोड़े सहित कुए में गिर गया. इस घटना के शादी में मौजूद मेहमानो में हड़कंप मच गया. तत्काल जेसीबी की मदद से दूल्हे और घोड़े को कुए से सुरक्षित निकला गया.
जानकारी के मुताबिक यह हैरान करने वाली घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा की है. यहां के काजी तरहर गांव में मोहम्मद वहीद के बेटे की बारात रसूलपुर जानी थी. इनके यहां रस्म है कि दूल्हा घोड़े पर बैठकर कुए के फेरे लगता है. इसी रस्म के दौरान जब दूल्हा कुए के चक्कर लगा रहा था तभी किसी ने फटाके फोड़ने शुरू कर दिए जिससे घोडा बिदक गया और दूल्हे सहित कुए में गिर गया.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जल्दी से दूल्हे और घोड़े को बचाने का प्रयास किया गया. जेसीबी की मदद से दूल्हे और घोड़े को निकला गया. रहत की साँस लेने के बाद फिर शादी संपन्न हुई.
इन दूल्हा दुल्हन का डांस देखकर नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी
नहीं पसंद आया दूल्हे का नागिन डांस, दुल्हन ने किया शादी से इंकार
शराबी दुल्हे ने की छेड़छाड़ तो शादी से किया दुल्हन ने इंकार
मंडप में बैठने से पहले दुल्हन को पता चली यह बात, बेरंग लौटी बारात