यूपी में अस्पताल बने शमशान-पंखुड़ी

यूपी में अस्पताल बने शमशान-पंखुड़ी
Share:

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने यूपी के अस्पतालों को शमशान बताते हुए ट्विट किया है कि "उत्तर प्रदेश सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते अस्पताल शमशान बनते जा रहे हैं. योगी राज में मरीज़ के लिए अस्पताल जाना ख़तरे का खेल बन गया है. अगस्त में बच्चे मरते हैं और जून में बड़े? यहाँ तो हर मौसम मौत का मौसम हो गया है." पंखुड़ी ने अपने इस ट्वीट के जरिये कानपुर के लाला लाजपत राय हैलेट अस्पताल में गर्मी से पांच मरीजों की मौत पर सरकार पर तंज किया है. मरीज ICU में भर्ती थें लेकिन ICU का AC खराब होने के कारण ओवर हीटिंग के कारण यहाँ मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

गोरतलब है कि कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में गुरुवार देर रात को आईसीयू का एयर कंडीशन प्लांट खराब हो गया और इसकी खबर जब तक अस्पताल प्रबंधन को लगती ओवर हीटिंग से वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की जान जा चुकी थी. वार्ड में चार बच्चों समेत कुल 11 मरीज भर्ती थे. अब जब हादसा हो चुका है तो अस्पताल प्रशासन ने मौत की जांच के आदेश के साथ डॉक्टरों ने मामले को दबाने और बहाने खोजने की मुहीम शुरू कर दी .उनका कहना है कि मौत एसी फेल होने की वजह से नहीं हुई है. सभी मृतक मरीजों की हालत गंभीर थी.

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसी में पिछले कई दिनों से ख़राब था और उसे जैसे तैसे बस चलाया जा रहा था और इसी बीच गुरुवार को आईसीयू के सारे एसी बंद हो गए. ओवर हीटिंग के कारण सभी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया. जिसकी वजह से इंद्रपाल (75), गया प्रसाद (75), रसूल बख्श (55), मुरारी (56) व एक अन्य ने गर्मी से दम तोड़ दिया. 

कानपुर: हैलट अस्पताल में मरने से पहले गर्मी से तड़प रहे थे मरीज

आईसीयू का ऐसी फेल, गर्मी से गई पांच जाने

अरे ओ साहब, थोड़ा सुन भी लीजिए....

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -