नई दिल्ली: गाड़ियों की नंबर प्लेट के लिए कई बार बोली लगते हमने सुना है, किसी गाड़ी के लिए वीआईपी नम्बरो की नीलामी आज के समय में आम बात हो गयी है. किन्तु कभी कभी कुछ ऐसे मामले भी समाने आते है जो हैरान कर देते है. हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे वीआइपी नंबर '0001' पाने के लिए दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी ने 16 लाख रुपये की बोली लगाकर इस नंबर को ख़रीदा है. '0001' नंबर पाने पाने के लिए इतनी बड़ी बोली लगाने वाली यह प्राइवेट कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से ताल्लुक रखती है.
यह बोली दिल्ली सरकार ई-नीलामी में लगायी गयी है. परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि ‘0001’ नंबर के लिए प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाई गयी है. इससे पहले इस नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली कभी नहीं लगायी गयी थी. यह ऐसा पहला रिकॉर्ड है जिसमे इतनी बड़ी बोली लगाकर '0001' को ख़रीदा गया है.
बता दे कि कई बार लोग अपनी जन्मतिथि या लकी नंबर के आधार पर वीआईपी नम्बरो का चयन करते है. ऐसे में वो नंबर को पाने के लिए भरी रकम चुकाने को भी तैयार रहते है. '0001' सीरीज का नंबर पाने के लिए वर्ष 2014 में 12.50 लाख रुपये व वर्ष 2015 में '0001' सीरीज के नंबर के लिए 12.10 लाख रुपये अदा किये गए थे. वही हाल में 16 लाख की बोली ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. परिवहन विभाग के मुताबिक, वीआईपी नंबर की बोली से पिछले छह महीने के दौरान 54.74 लाख रुपये व पिछले साल ऐसे 151 नंबरों की बिक्री कर परिवहन विभाग ने 2.29 करोड़ रुपये कमाए थे.
अब लंदन की सड़कों पर पहले की अपेक्षा कम कारें देखने को मिलेगी
ट्रैफिक पुलिसवाले ने आम इंसान की जिंदगी बचाने के लिए रोक दिया राष्ट्रपति का काफिला
इंदौर में लगा देश का पहला ट्रैफिक रोबोट, चारो तरफ घूम कर ट्रैफिक को करता है नियंत्रित