देशव्यापी कोरोना संकट के बीच दिल्ली से सटे यूपी के शहर गौतम बुद्ध नगर में हॉटस्पॉटों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. यहां 7 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इस बात की जानकारी गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी (DM) के ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल के जरिए दी गई. इस समय गौतम बुद्ध नगर के DM सुहास एलवाय हैं.
अमरीका और चीन ने तेज की कोविड-19 वैक्सीन पर अपनी रिसर्च
इसके अलावा ट्वीट में ये भी जानकारी दी गई कि 2 पूरी तरह से सील और 2 आंशिक रूप से सील क्षेत्रों को हॉटस्पॉट की कैटेगरी से हटा दिया गया है. हॉटस्पॉट की कैटेगरी से हटाए गए क्षेत्रों में अब सीलिंग की जगह सामान्य लॉकडाउन के नियम फॉलो किए जाएंगे. यहां अब जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों को निश्चित समय पर दुकान आदि जगहों पर जाने की अनुमति मिलेगी.
एंटोनियो का बड़ा बयान, कहा- 'COVID-19 से निपटने के लिए WHO के संसाधनों...'
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गौतम बुद्ध नगर में इस समय COVID-19 के कुल मरीजों की संख्या 76 है. जिनका इलाज जारी है.
जल्द ही शिवराज की टीम का गठन होगा शुरु
इस स्थान पर दुल्हन के घर में रूकने का बारात ने बनाया रिकार्डराहुल गांधी
का सामने आया बड़ा बयान, कहा-श्रमिक वहां गहरे संकट में हैं...