रोम : बीते दिन इटली में भूकंप के झटके आये थे वहीं अब हिमस्खलन की चपेट में भी इटली के लोग आ गये है। बताया गया है कि घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। मौत उन लोगों की होना बताई जा रही है जो लोग स्की रिसार्ट होटल में रूके हुये थे।
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार बुधवार को ही एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके आये थे। इनकी तीव्रता भी तेज थी, अभी इटली के लोग भूकंप के डर से उबरे भी नहीं थे कि दूसरे ही दिन हिमस्खलन हो गया। मीडिया ने बताया कि होटल ग्रान सासो पहाड़ी की पूर्वी ढलान पर स्थित थी और यहां तीस से अधिक लोग मौजूद थे।
इनमें से स्टाॅफ के लोग भी शामिल थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि एम्बुलेंस को लाया जा सके। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है।