कई चीजें ऐसी होती है जिनकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. मगर फिर भी इसे घर से बेघर कर ही देना चाहिए. भले ही चीजें खराब न हो मगर उन्हें फेंक देना ही बेहतर है. अक्सर लोग तौलिए को एक बार खरीदते है तो यही सोचते है कि हो गई कम से कम 2 से 3 साल की फ़ुरसत रहेगी.
तौलिए को कम से कम एक साल में बदल लेना चाहिए. तौलिए को रोजाना इस्तेमाल करने से उसका मुलायमपन खत्म हो जाता है. बालो को संवारने के लिए कंघे को कम से कम 6 महीने में जरूर बदल लेना चाहिए. कंघे के प्वाइंट्स इस्तेमाल करते हुए शार्प हो जाते है, जो स्केल्प को नुकसान पंहुचा सकता है.
घर में कई तरह के लोग होते है जो नहाने के लिए एक ही साबुन का इस्तेमाल करते है. यदि ये आदत है तो इसे छोड़ दे. साबुन से बहुत जल्द इंफेक्शन होता है. दांतो को साफ करने के लिए ब्रश को कम से कम 3 से 4 महीने के अंतराल में बदल लेना चाहिए.
ये भी पढ़े
दांत के दर्द से छुटकारा दिलाते है ये घरेलु उपाय
टॉन्सिल की समस्या को दूर करता है शहतूत का रस
दिल को स्वस्थ रखता है काले अंगूर का रस
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त