जहां हुआ था बुरहान वानी का एनकाउंटर, वह घर हुआ स्वाहा

जहां हुआ था बुरहान वानी का एनकाउंटर, वह घर हुआ स्वाहा
Share:

श्रीनगर : श्रीनगर से लगभग 83 किलोमीटर दूर कोकरनाग में भीड़ ने एक मकान मे आग लगा दी। दरअसल यह आगजनी उस घर में की गई जहां पर आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर किया गया। भीड़ में शामिल लोगों को शक था कि बुराहान वानी के इस घर में होने की जानकारी इस घर में रहने वाले परिवार के सदस्यों ने ही दी थी। इस तरह की आशंका के बाद इस घर को आलग लगा दी गई। भीड़ ने सेब के एक बाग को भी आग के हवाले कर दिया। इससे काफी नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी का एन्काउंटर जिस घर में हुआ था वह मंजूर अहमद का है। मंजूर अहमद आतंकियों का रिश्तेदार ही बताया रहा है। हालांकि बिगड़ी स्थिति पर अधिकारियों की नज़र बनी हुई है। दरअसल सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि यहां आतंकी सरताज मौजूद है।

ऐसे में सुरक्षाबलों ने कयास लगाए कि यहां पर आतंकी बुरहान भी मौजूद होगा। ऐसे में सुरक्षा बल वहां पहुंचे और उनकी और बुरहान की मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बल बुरहान के शव को देखकर खुश हो गए। इसके बाद सोश्यल मीडिया पर बुराहान की मौत के फोटो और वीडियो वायरल हो गए। इसके बाद कई क्षेत्रों में हिंसा भड़क गई।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -