जयपुर। शहर में कोविड के बाद हाउसिंग बोर्ड फिर एक बार आवासीय स्कीम निकाल रहा है। हाउसिंग बोर्ड ने 1 मार्च से 17 शहरों में आवासीय स्कीम लांच करने की निति बनाई है। जिसमे 4300 मकान बनाए जाएंगे। करीब 10 साल बाद जयपुर के प्रताप नगर में हाउसिंग बोर्ड स्वतंत्र मकानों की योजना भी लेकर आया है, जिसमे100 से ज्यादा मकान होंगे।
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा द्वारा बताया गया की प्रताप नगर के सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल तीन योजनाएं बनाई जाएगी। जिसमे कुल 1332 मकान बनाए जाएंगे। इसमें लगभग 100 से अधिक मकानों की "एक योजना स्वतंत्र मकान की" होगी। साथ ही तीन अन्य योजनाओं में मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाए जाएंगे।
जयपुर शहर के अलावा जोधपुर के बड़ली में 1090 मकानों की स्कीम की योजना लाइ जाएगी। इसी तरह सलूंबर में 16, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, बूंदी के लाखेरी में 317, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, , भीलवाड़ा के पटेल नगर 38,चूरु में 10, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, टोंक के निवाई में 77, बांसवाड़ा परतापुर में 80,धौलपुर में 45, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर में 24 मकानों की योजना लांच की जाएगी।
शादी से पहले मुंबई एयरपोर्ट से लापता हुआ दूल्हा, आज जाने वाली थी बारात
'अशोक गहलोत की खाल के जूते बनवाकर प्रियंका गांधी के सिर पर मारूंगा..', भीम सेना प्रमुख के बिगड़े बोल
राजस्थान में तोड़ी गई भगवान परशुराम की मूर्ति, वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार को घेरा