तो क्या बाल काटने वाली चुड़ैल सच में है या फिर यूँ ही हवा फैली है इस बात की। जी आज कल की बात की जाए तो लोग अंधविश्वास पर काफी विशवास कर रहें है जिसे देखो उसे इस बात पर विशवास है की बाल काटने वाली चुड़ैल है और वो लोगो के बाल काट रहीं है। लेकिन ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो वहीँ जानता है जो बाल काट रहा है।
ऐसे में इस बाल काटने वाली चुड़ैल को लेकर एक वीडियो बनाया गया है जिसमे यह दिखाया गया है की लोग किस तरह से अंधविश्वास पर यकीन कर रहें है और दर रहें है। आइए देखते है। आपको बता दें की यह एक प्रैंक वीडियो है जो यूट्यूब चैनल Love Rudrakash ने अपलोड किया है। आइए देखते है।
इंदौर में चोटी कटने से महिला हुई बेहोश, पैदा हुआ दशहत का माहौल
चोटी काटने वाली चुड़ैल के नाम से दहशत में है लड़कियां, देखिए वीडियो