"Whats App" करोडो दिलो की धड़कन बन चूका है, इस एप्प को सभी लोग जानते होंगे, कुछ ही दिनों पहले व्हाट्सअप एप्प ने अपनी तकनीक और यूजर इंटरफ़ेस को काफी एडवांस किया, अगर आप व्हाट्स एप्प चलाते है तो आपको ये बताने की जरुरत नहीं की क्या क्या परिवर्तन हुए है, व्हाट्स एप्प अपने करियर के बहुत ही शॉर्ट समय में काफी फेमस हो गया.
इसकी सबसे बड़ी कामयाबी का राज कुछ यू रहा कि अगर आप व्हाट्स अप एप्प पर है और कोई मित्र आपका आपको मैसेज या कॉल करता है तो वो आपको जनता ही होगा, आप जिसको अपना नंबर देते है वो ही आपसे कॉन्टैक्ट कर पता है, आप अपने सहपाठियो या अपने ऑफिस मित्रो को एक ही ग्रुप में लेकर ग्रुप चैट कर सकते है, किसी छोटी आर्गेनाइजेशन के लिए भी यह कारगर चीज़ है, आर्गेनाइजेशन अपने मैसेज को समूह में छोड़ सकती है जिससे एक अल्टरनेटिव मैसेज को सभी लोगो तक कम समय में पहुचाया जा सकता है .
पर कभी कभी लोग व्हाट्स अप मैसेज से परेशान हो जाते है या कुछ लोग अपना व्हाट्सअप एप्प पर से अकाउंट बंद करना चाहते है तो आज हम उन लोगों को मदद करेगे और बतायेगे कि कैसे अपने अकाउंट को आप बंद कर सकते हो.
व्हाट्सअप एप्प में अपना अकाउंट बंद करने के लिए निचे दिये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे.
1) व्हाट्सएप्प अकाउंट को बंद करने के लिये सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में व्हाट्सअप एप्प पर जाये, और उससे ओपन कर ले .
2) अगर अपने व्हाट्सअप एप्प ओपन कर ली है तो आप राईट हैण्ड साइड पर सबसे ऊपर देखे आपको "तीन डॉट" दिखाई देगी , उस पर क्लिक करे.
3) अब आपके सामने एक मेनू आएगा, यदि आपने एप्लीकेशन अपडेट नहीं कि है तो आपको "मोर" का ऑप्शन आएगा, यदि आपकी एप्लीकेशन अपडेटेड है तो आपको सेटिंग का ऑप्शन आएगा.
4) अगर अपने इन ऑप्शन क्लिक नहीं किया है तो more अथवा setting पर क्लिक करे और आगे बढ़े.
5 ) अब आपके सामने काफी ऑप्शन आएंगे, आप अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, अगर आपकी एप्लीकेशन अपडेटेड है तो ये ऑप्शन आपको 1st पर आ गया होगा , नहीं तो होसकता है कि इस ऑप्शन का क्रम परिवर्तन हो .
6 ) अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको Delete my account का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करे अपने व्हाट्सअप App का नंबर पुनः वेरीफाई करवाये और आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये
WhatsApp के नए status से परेशान होने वालों के लिए अच्छी खबर!
WhatsApp के यह फीचर्स हो सकते है लड़कियों के लिए असुरक्षित
फेसबुक पर अपने विडियो डाउनलोड करने का फंडा,
चलो आज आपको घुमाते है MWC 2017