धर्म अनुसार जानिए क्या होते हैं 10 पुण्य और क्या हैं 10 पाप

धर्म अनुसार जानिए क्या होते हैं 10 पुण्य और क्या हैं 10 पाप
Share:

हिंदू धर्मग्रंथ वेदों का संक्षिप्त है उपनिषद और उपनिषद का संक्षिप्त है गीता. आप सभी को बता दें कि स्मृतियां उक्त तीनों की व्यवस्था और ज्ञान संबंधी बातों को क्रमश: और स्पष्ट तौर से समझाती है और पुराण, रामायण और महाभारत हिंदुओं का प्राचीन इतिहास है धर्मग्रंथ नहीं. ऐसे में अगर विद्वानों की माने तो विद्वान कहते हैं कि जीवन को ढालना चाहिए धर्मग्रंथ अनुसार. आज हम आपको बताने जा रहे हैं धर्म अनुसार प्रमुख दस पुण्य और दस पाप. जी हाँ, हमे यकीन है इन्हें जानकर और इन्हे मानकर कोई भी व्यक्त अपने जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है. आइए जानते हैं.

धृति: क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रह:.

धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम् ॥

दस पुण्य कर्म-

1.धृति- हर परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना.

2.क्षमा- बदला न लेना, क्रोध का कारण होने पर भी क्रोध न करना.

3.दम- उदंड न होना.

4.अस्तेय- दूसरे की वस्तु हथियाने का विचार न करना.

5.शौच- आहार की शुद्धता. शरीर की शुद्धता.

6.इंद्रियनिग्रह- इंद्रियों को विषयों (कामनाओं) में लिप्त न होने देना.

7.धी- किसी बात को भलीभांति समझना.

8.विद्या- धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का ज्ञान.

9.सत्य- झूठ और अहितकारी वचन न बोलना.

10.अक्रोध- क्षमा के बाद भी कोई अपमान करें तो भी क्रोध न करना.

दस पाप कर्म-

1.दूसरों का धन हड़पने की इच्छा.

2.निषिद्ध कर्म (मन जिन्हें करने से मना करें) करने का प्रयास.

3.देह को ही सब कुछ मानना.

4.कठोर वचन बोलना.

5.झूठ बोलना.

6.निंदा करना.

7.बकवास (बिना कारण बोलते रहना).

8.चोरी करना.

9.तन, मन, कर्म से किसी को दु:ख देना.

10.पर-स्त्री या पुरुष से संबंध बनाना.

अगर आपके हाथ में भी बनता है आधा चाँद तो जरूर पढ़े यह खबर

हर पाप की सजा के लिए होते हैं अलग-अलग नर्क, जानिए यहाँ

हर बीमारी से छुटकारा दिला सकते हैं आपको यह आसान से टोटके

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -