भारत में भले ही नोटबंदी के चलते लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इससे हम भारतीयों ने कुछ ऐसे अच्छे काम सीखे है. जो शायद हम बिना नोटबंदी के कभी नहीं सीख पाते.
- नोटबन्दी के बाद खुल्ले की किल्लत के चलते कई लोगो की सुट्टा (सिगरेट) पीने की आदत में कुछ समय के लिए ही सही लेकिन छूट गयी है.
- नोटबंदी से सबसे ज्यादा फायदों पतियों को हुआ है. पेसो की किल्लत के चलते लोगो की पत्नियां बेफूजल शॉपिंग की ज़िद्द करना छोड़ दी है.
- नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है की इसके चलते हमको सेविंग्स करना आगयी है.
- नोटबन्दी के चलते सबसे बड़ा नुकसान उन लोगो को हुआ है. जो बेमतलब रोज़ पार्टी करते थे. अब ये बेवजह की पार्टियां बन्द हो गयी है.
- नोटबंदी के बाद लोगो ने बाहर का खाना बन्द कर दिया है. जिससे पेसो की बचत के साथ सेहत भी सुधर रही है.
- नोटबंदी के चलते लोग अब शादियों में फिजूल खर्ची नहीं कर रहे है. नोटबंदी के बाद ज्यादातर शादियां सादगी से हुई है.