कभी-कभी कुछ यूजर अपने स्मार्टफोन की रैम और इनबिल्ट स्टोरेज फुल हो जाने के कारण गूगल प्ले स्टोर से वह गेम डाउनलोड नहीं कर पाते, जो वो खेलना चाहते है. लेकिन अब परेशान होनी की कोई जरुरत नहीं है. हम आपको बताने वाले है कि आप अपने पसंदीदा गेम को बिना डाउनलोड और इनस्टॉल किये कैसे खेल पाएंगे. आपको बता दे इसके लिये आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा होना अनिवार्य है. शायद आपको आश्चर्य होगा लेकिन सच है, फेसबुक सोशल मीडिया वेबसाइट के माध्यम से आप अपने एंड्राइड गेम का मजा बिना इनस्टॉल किये ही ले पाएंगे. इसके लिये नीचे बताई स्टेप्स को फॉलो करें.
-अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करें, यदि में सही हूँ तो आप अभी फेसबुक के होम पेज पर होंगे.
-लेफ्ट की तरफ आपको अपना अकाउंट नाम दिखाई दे रहा होगा, थोड़ा ओर नीचे देखेंगे. तो SHORTCUTS, EXPLORE ऑप्शन के ठीक नीचे दिखा रहे See More बटन पर क्लिक करें.
-आपके क्लिक करने के बाद आपको वहाँ पर गेम का ऑप्शन मिल जायेगा, गेम पर क्लिक करें एक नयी विंडो ओपन होगी.
-नयी विंडो में आपको काफी सारे एंड्राइड गेम नज़र आ जायेगे, जो आप अपने दोस्तों के साथ व अकेले भी खेल सकते है.
-अपनी पसंद के गेम को खेलने के लिये राइट साइड टॉप में Search for Game का ऑप्शन दिखने लगेगा. अपने गेम का नाम सर्च करें और शुरू कर दे.
हमे बताये, इससे पहले आप आप बड़े स्टोरेज क्षमता वाले गेम खेलने के लिये क्या करते थे ?
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
गेम ऑफ़ थ्रोन्स का एपिसोड नंबर 4 हुआ लीक इंटरनेट पर लीक
रवांडा में राष्ट्रपति पाउल कागमे तीसरी बार जीते
कार वॉर Overload एंड्राइड गेम के साथ