दुनिया की जानीमानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नई बाइक ग्लैमर को लॉन्च कर दिया है। नई ग्लैमर को कंपनी ने कार्ब्यूरेटर और फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन के साथ उतारा है। कार्ब्यूरेटेड ड्रम बाइक की कीमत 59,280 रुपए, कार्ब्यूरेटेड डिस्क ब्रैक की कीमत 61, 506 रुपए और फ्यूल इंजेक्टेड डिस्क ब्रैक वेरिएंट की कीमत 69,908 रुपए एक्स शोरूम मुंबई में निधारित की गई है। आइए जाने नए और पुराने बाइक में अंतर-
1.नई ग्लैमर पुरानी ग्लैमर की तुलना 10,000 रुपए अधिक महंगा हैं।
2.नई ग्लैमर मोटरसाइकिल को फोर डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
3.पुरानी ग्लैमर की तुलना में नई ग्लैमर में कुछ अधिक पॉवर के इंजन के साथ उतारा गया है।
4.नई ग्लैमर के दो वर्जनों में बीएस-4 मानक उत्सर्जन वाला 125cc इंजन लगा है।
5.यह इंजन 11.4bhp की पॉवर के साथ 11Nm का टार्क भी जनरेट करता है।
6.पुरानी ग्लैमर का इंजन 9.13bhp की पॉवर और 10.35Nm का टार्क देती थी।
7.दोनों इंजनों को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
8.इस बाइक के इंजन में स्टॉप-स्टार्ट वाली i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
9.इसमें सेमी-डिजिटल लेआउट वाला इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया हुआ है और बाकी का साइकिल पार्ट्स ब्लैक कलर में दिया गया है।
10.यह पुरानी ग्लैमर से वजन में 3 किलोग्राम हल्की है। नई ग्लैमर में सेमी-डबल क्रैडल-टाइप चैसी दी गई है।
निसान ने न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया अपनी ये अजीब SUV कार
पारित हुआ मोटर व्हीअकल अमेंडमेंट बिल, अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ना होगा महंगा
होंडा लिवो हुई लॉन्च, जाने इसकी कीमत