जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - वो कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बिकता नहीं है ?
जवाब 1 - मेहनत का फल, ही वो फल है जो मीठा होने के बाद भी नहीं बिकता.
सवाल 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.
सवाल 3 - किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 3 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.
सवाल 4 - खाली पेट कौन सा फल खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 4 - खाली पेट अंगूर खाने से इंसान की मौत हो सकती है.
सवाल 5 - आखिर वो कौन सा देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं?
जवाब 5 - दरअसल, सैन मारिनो (San Marino) ही वो देश है, जहां दो राष्ट्रपति होते हैं.
सवाल 6 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 6 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 7 - बताएं, लिपस्टिक को उर्दू में क्या कहते हैं?
जवाब 7 - लिपस्टिक को उर्दू में सुर्खी या लाली कहते हैं.
दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां सबसे बड़ा रोड नेटवर्क है?